तन्हाई ना रहना चाहती तन्हा


मैं एक पराया, अजनबी जगह।
सिर पर बोझ, दिल में बजता है आह,
मैं खोजता हूँ अपना वो रास्ता,
जो अपना हो बस अपना ।(तन्हाई भी तनहा नहीं रहना चाहती है)

बेगाना सफ़र है मंजिल का नहीं पता 
ए रास्ता तू ना होना बेवफ़ा 
धूप में, चाँदनी में, भटकता हूँ,
बदन थका, मन उदास, फिर भी मुस्कान।
लोग मुस्कुराते जा रहे बेवजह।

मैं बेगाना, पर अपना हूँ यहाँ।
सुनता हूँ अपनी आवाज़, एक तनहा सफर,

मैं एक तन्हाई हूँ जो बस आँखों मैं आती हूँ 
अनोखी के अलावा दिल मैं भी आती हूँ
जब जब वफ़ा कि दीवार तूफ़ान गिराती है 

अधूरा


दिल की बताईं सुन ले मेरे यार 
तू ना समझे, बस यही है बहुत प्यार

मेरे दिल का राज़, बयां करना चाहती हूँ,
मेरी बातों में, तेरी मोहब्बत बसाना चाहती हूँ।

क्यों छुपाये है तू, ये प्यार का इज़हार,
सुन ले मेरी बातें, मैं बस धड़कन मैं रम जाऊँ 
जियूँ या मरू बस तेरी ही रहूँ 

तू सुन ले या ना सुने, मैं यह कहती रहूँ,
तेरे बिना, मेरा जीवन, अधूरा सा लगता है ।

तन्हाई ना रहना चाहती तन्हा

मैं एक पराया, अजनबी जगह। सिर पर बोझ, दिल में बजता है आह, मैं खोजता हूँ अपना वो रास्ता, जो अपना हो बस अपना ।(तन्हाई भी तनहा नहीं रहना चाहती ह...