तन्हाई ना रहना चाहती तन्हा


मैं एक पराया, अजनबी जगह।
सिर पर बोझ, दिल में बजता है आह,
मैं खोजता हूँ अपना वो रास्ता,
जो अपना हो बस अपना ।(तन्हाई भी तनहा नहीं रहना चाहती है)

बेगाना सफ़र है मंजिल का नहीं पता 
ए रास्ता तू ना होना बेवफ़ा 
धूप में, चाँदनी में, भटकता हूँ,
बदन थका, मन उदास, फिर भी मुस्कान।
लोग मुस्कुराते जा रहे बेवजह।

मैं बेगाना, पर अपना हूँ यहाँ।
सुनता हूँ अपनी आवाज़, एक तनहा सफर,

मैं एक तन्हाई हूँ जो बस आँखों मैं आती हूँ 
अनोखी के अलावा दिल मैं भी आती हूँ
जब जब वफ़ा कि दीवार तूफ़ान गिराती है 

अधूरा


दिल की बताईं सुन ले मेरे यार 
तू ना समझे, बस यही है बहुत प्यार

मेरे दिल का राज़, बयां करना चाहती हूँ,
मेरी बातों में, तेरी मोहब्बत बसाना चाहती हूँ।

क्यों छुपाये है तू, ये प्यार का इज़हार,
सुन ले मेरी बातें, मैं बस धड़कन मैं रम जाऊँ 
जियूँ या मरू बस तेरी ही रहूँ 

तू सुन ले या ना सुने, मैं यह कहती रहूँ,
तेरे बिना, मेरा जीवन, अधूरा सा लगता है ।

वास्ता

जब कोई वास्ता नही तेरा मुझसे ,
तो फिर आईने को छु कर गुजरता है,
हर घड़ी हर लम्हा क्यों अक्स तेरा
आब भी मेरा पीछा किया करता है ?
क्यों दूर मुझसे जा कर आवाज़
मुझी को दिया करते हो
क्यों यादों की डोरी से
बंधे मुझे चुपके चुपके चोरी से
मेरे सपनों की नगरी मैं
दाखिल तुम हर रोज़ शोर मचाया करते हो ?.......................

सवाल

जब तुम्हारी याद तड़प बन गए
हमने उसे एक नाम दे दिया
ऐसे ही तमाम पलों की यादें
समेटी तो ख्याल
लफ्जों मैं उतर आए
ये खामोश इबादत है..................
चुप चुप से पलों मैं
सांसों में
समेट लेना ,
हम जी जायेंगे
बरसों की दूरी
और नदी की रेत पर
तुम्हारा नाम लिख कर
पूछेंगे ख़ुद से
"तुम इतने अच्छे क्यों हो ?".............

आस

झलक भर क्या देखा उनको
अल्फाज़ ख़ुद-ब-ख़ुद
ग़ज़ल बन गए
इस कदर बहते चले गए हम उनकी रौ मैं
न ख़ुद की ख़बर रही
न फ़िक्र ज़माने की
आब तो आलम ये है की
एक झलक उनकी
देख लेने की आस बाकि है
वो आए न आए -
उनके आने की आस बाकि है...........

'

खफा

रूह मुझसे खफा है
ज़िन्दगी है नाराज़
चाहती हूँ देना
किसी को अपनी आवाज़
आरजू है की सुने मुझे भी कोई
चाहत है देखे मुझे भी कोई
झरोखे से देखती हूँ छुप कर
बदल की ओ़ट से निकल कर चाहती हूँ मिलना
मगर क्या करून रूह मुझसे खफा है
ज़िन्दगी है नाराज़ ........

कुछ भी नही

कुछ भी नही है देने को हमारे पास
न एक शब्द अपनी कविता की
न एक आस हमारी खुशी की
न एक वक्त बाटने को
न एक अध्याय हमारे पहचान की
न एक साँस हमारे प्यार की
न एक ज़ुबानी हमारे लफजों की
न एक खुशी वो भी बनावट की
न एक हसी हमारे खुशी की
न एक आह हमारे दर्द की
क्या है देने को हमारे पास
शायद कुछ भी नही
बस एक नज़र काफी है एक एहसास दिलाने को ............................

पैमाना

आंखों मैं तेरी यादें बसती है
सांसों मैं तेरी खुशबू रहती है
तनहा अकेली है ये राहें
इन राहोँ मैं कहीं तेरी आहट रहती है
सजी है तस्वीर दिल की इन दीवारों पे
इन तस्वीर मैं दिल की धड़कन रहती है
किताबों के अक्षर मैं
तेरे गीतों के साज़ रहते हैं
प्याला था तेरी हाथों मन पैमाने का
इन पैमानों मैं हम रोज़ जलते हैं .................

मन्दिर

सजाना चाहती हूँ मूरत तेरी
इस दिल के मन्दिर में
चढाना कहती हूँ फूल प्यार के
तेरी इन कदमों में
चाहती हूँ किन्कार्ताव्यविमोढ हो
तुझे पाना
चाहती हूँ गवाना प्यार तुझ पर
कगार पे खड़े हैं हम
दिल प्यार के लिए
चाहती हूँ जल जाना
दिए में बस प्यार तेरा लिए ...............

नसीब

चाँद से मिल रहे थे सितारे
नाव को मिल रहे थे किनारे
साहिलों के रेत से जब पुछा मैंने
क्या कोई है मेरा अपना ?
रेत ने हवा के सहारे से किया मुझे इशारा
दूर नही है मंजिल तुम्हारा
खुसी मैं झूमते लौटी मैं घर को
और झूमते हुए कहा अपने मन को
जज्बात को मैं यूँ न छलकने दूँ
मुट्ठी मैं हर किसी के नसीब नही होता
जिसे चाहो वो कभी करीब नही होता है

तन्हाई ना रहना चाहती तन्हा

मैं एक पराया, अजनबी जगह। सिर पर बोझ, दिल में बजता है आह, मैं खोजता हूँ अपना वो रास्ता, जो अपना हो बस अपना ।(तन्हाई भी तनहा नहीं रहना चाहती ह...