गुलमोहर

गुलमोहर के पेड़ों के निचे खड़ी
याद आई पीछली बातें
गर्मियों की तपती धुप में
तृष्णा लायी पीछली यादें
शज़र के पत्ते में छुपी
तनहैई की यादें
बारहा याद करती उनको
दीद करने को चाहता है दील फीर
दीद तो आखीर मील ही गया
प्यार नया फीर खील ही गया
झीलों के दरमयान दील का एक टुकडा गीरा
यादों का फीर नया गुलशन खीला
खीला था मन कहीं किसी का
गुल खिले थे गुलज़ार में
टुकडा लिए हम हाथों में
खोये रहे किसी के याद में ........................

No comments:

Post a Comment

तन्हाई ना रहना चाहती तन्हा

मैं एक पराया, अजनबी जगह। सिर पर बोझ, दिल में बजता है आह, मैं खोजता हूँ अपना वो रास्ता, जो अपना हो बस अपना ।(तन्हाई भी तनहा नहीं रहना चाहती ह...